उनाव बालाजी सूर्य मंदिर
श्रेणी धार्मिक
यह दतिया से 17 किमी दूर स्थित है, यह एक बहुत पुराना मंदिर है तथा ऐसा माना जाता है की यह प्री-हिस्टोरिक समय का है ! यहाँ बहुत दूर से श्रध्द्धालु आते है ! ऐसा माना जाता है कि यहाँ स्थित तालाब में नहाने से बीमारियाँ दूर हो जाती है ! इसे बालाजी धाम भी कहते है !
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
हवाईजहाज द्वारा
निकटतम हवाई अड्डा ग्वालियर उनाव बालाजी से 90 किमी है।
ट्रेन द्वारा
दतिया उनाव बालाजी से 18 किलोमीटर निकटतम रेलवे स्टेशन है।
सड़क के द्वारा
उनाव बालाजी सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है |