अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना (ए पी वाय ) असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद सामजिक सुरक्षा स्कीम है. ए पी वाय में निवेश करने से रिटायरमेंट के बाद के खर्च करने के लिए आपको नियमित आय मिलती है.
केंद्र सरकार ने ए पी वाय को मई 2015 में शुरू किया था. इससे पहले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए इस तरह की (ए पी वाय) कोई योजना नहीं थी.
अटल पेंशन योजना (ए पी वाय) में निवेश से रिटायर होने के बाद आप हर माह पेंशन पाने के हकदार हो सकते हैं. ए पी वाय योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आपकी असामयिक मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान है. अटल पेंशन योजना (ए पी वाय) में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है.
इस लिंक पर जाएँ: https://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php
स्थान : कलेक्ट्रेट परिसर | शहर : दतिया | पिन कोड : 475661