मिड डे मील योजना
| सेक्टर: बाल स्वास्थ्य
मध्य प्रदेश मध्याह्न भोजन कार्यक्रम प्रबंधन प्रणाली
इस स्कीम के लक्ष्य भारत में अधिकांश बच्चों की दो मुख्य समस्याओं अर्थात् भूख और शिक्षा का इस प्रकार समाधान करना है :-
- सरकारी स्थानीय निकाय और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल और ईजीएस व एआईई केन्द्रों तथा सर्व शिक्षा अभियान के तहत सहायता प्राप्त मदरसों एवं मकतबों में कक्षा I से VIII के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करना
- लाभवंचित वर्गों के गरीब बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने और कक्षा के कार्यकलापों पर ध्यान केन्द्रित करने में सहायता करना, और
- ग्रीष्मावकाश के दौरान अकाल-पीडि़त क्षेत्रों में प्रारंभिक स्तर के बच्चों को पोषण सम्बन्धी सहायता प्रदान करना।
अधिक जानकारी के लिए http://mdm.mp.gov.in/ पर जायें|
लाभार्थी:
कक्षा 1 से 8 के छात्र
लाभ:
कार्यक्रम बच्चों के लिए स्कूल के दिनों में मुफ्त लंच की आपूर्ति करता है|