बंद करे

सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता प्राप्‍त करने पर प्रोत्‍साहन योजना

दिनांक : 05/09/2019 -

इस योजना अन्‍तर्गत मध्‍यप्रदेश में निवासरत पिछडे वर्ग के अभ्‍यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग एवं अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्‍त करने पर प्रोत्‍सा‍हन स्‍वरूप वित्तिय सहायता प्रदान की जाती है।

अधिक जानकारी के लिए सिविल-सर्विस-एग्जाम जायें |

लाभार्थी:

इस योजना का लाभ मध्‍यप्रदेश के स्‍थायी निवासी पिछडा वर्ग जाति के अभ्‍यार्थियों को होगी म प्र लोकसेवा परीक्षा में उर्त्‍तीण अभ्‍यार्थी की आय सीमा एवं उनके माता पिता की वार्षिक 300000 से अधिक न हो संघ लोक सेवा की आयोग की परीक्षा के लिये आय बंधन नही हैा

लाभ:

1 इस योजना के अन्‍तर्गत संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंिभक परीक्षा में उर्त्‍तीण होने पर 25000 रूपये मुख्‍य परीक्षा में उर्त्‍तीण होने पर 50000 रूपये एवं साक्षत्‍कार उपरांत चयन होने पर 25000 रूपये प्रदान किये जाते हैं 2 म प्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में उर्त्‍तीण होने पर 15000 रूपये एवं मुख्‍य परीक्षा में उर्त्‍तीण होने पर 25000 रूपये एवं साक्षात्‍कार उपरांत चयन होने पर 10000 रूपये प्रदान किये जाते हैं ।

आवेदन कैसे करें

प्रोत्साहन राशि के लिए प्रत्येक अयार्थी को सहायक आयुक्त,/ जिला संजोयक, आदिम जाती ,अनुसूचित जाती एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत करना होगा | अर्हताकारी परीक्षा के परिणाम घोषित होने के एक वर्ष बाद प्रस्तुत आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा |