माँ पीताम्बरा मंदिर में प्रवेश के दौरान दर्शनार्थियों को दिखाना होगा परचिय पत्र
कोरोना संक्रमण को देखते हुए माँ पीताम्बरा मंदिर में प्रवेश के दौरान दर्शनार्थियों को दिखाना होगा परचिय पत्र
दतिया, 15 मार्च 2021/ महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दतिया में स्थित माँ पीताम्बरा पीठ में दर्शन करने वाले श्रृद्धालुओं को ऐतियात के तौर पर मंदिर के प्रवेश द्वार अपना परिचय पत्र दिखाना होगा।
उक्ताश्य की जानकारी माँ पीताम्बरा पीठ में सोमवार को कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया श्री अशोक सिंह चैहान, एसडीओपी श्री सुमित अग्रवाल, श्री महेश दुबे व्यवस्थापक पीताम्बरा पीठ, श्री विजय तिवारी (पुजारी), भोलेनाथ सक्सैना (वरिष्ठ सेवक), श्री मनोज मुद्गल, श्री मनोज तिवारी, मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए माँ पीताम्बरा के दर्शन हेतु श्रृद्धालु आॅन लाईन भी अपना पंजीयन करा सकेंगे। मंदिर के मुख्य द्धार से स्थानीय दर्शनार्थी जबकि उत्तर गेट से बाहर से आने वाले दर्शनार्थी प्रवेश कर सकेंगे। प्रवेश के दौरान कोराना की गाईड लाईन का पालन करने के साथ अपना परिचय पत्र भी दिखाना होगा।