मुख्य प्रबंधक रेल विकास निगम झांसी की तीसरी रेलवे लाइन की जानकारी
शीर्षक | विवरण | आरंभ करने की तिथि | अंतिम तिथि | फ़ाइल |
---|---|---|---|---|
मुख्य प्रबंधक रेल विकास निगम झांसी की तीसरी रेलवे लाइन की जानकारी | दतिया जिले के अंतर्गत अनुभाग दतिया में रेलवे परियोजना के अंतर्गत रेलवे की तीसरी लाइन बिछाने हेतु भू अर्जन का कार्य ग्राम चितुवा,चिरुला,मुरैरा,रामनगर बडोंनकला,एवं कोटरा, निजी भूमि के अवार्ड पारित दिनांक 24.06.२०२२ मे ही पूर्ण हो चुके थे| किए गए हैं| मुआवजा वितरण की कार्यवाही प्रचलित है| तथा ग्राम कोटरा,बड़ोंनकला बरौन कला मे भू अर्जन कार्यवाही जारी है|वर्तमान में कोई भी प्रकरण प्रचलित/लंबित नहीं है तथा विभाग को भूमि का कब्जा दिलाए जाने की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। |
21/12/2023 | 21/12/2023 | देखें (757 KB) |