बंद करे

आबकारी विभाग

आबकारी विभाग राज्य सरकार का कर राजस्व अर्जन विभाग है। यह शराब, मादक द्रव्यों के सेवन, नशीली दवाओं और इन स्रोतों में से प्रत्येक से राजस्व एकत्र करने के निर्माण, कब्जे, बिक्री, आयात, निर्यात और परिवहन से संबंधित कानूनों और नियमों के प्रशासन से संबंधित है। विभाग न केवल राजस्व संग्रह में शामिल है बल्कि यह अवैध व्यापार, अवैध शराब के अवैध व्यापार और उत्पादन को रोकने के लिए काम करता है।

दतिया जिले में आबकारी कार्यालय कक्ष क्र.5 , नवीन कलेक्ट्रेट भवन, ग्वालियर रोड, दतिया (म.प्र) में स्थित है |

ईमेल आई.डी – deo.mpeddta@mp.gov.in

कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारी इस प्रकार है –

अधिकारियों की सूची 
नाम पदनाम संपर्क
सुश्री निधी जैन जिला आबकारी अधिकारी 9098254155 / 07522-234631
श्री अंशु सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी 9977301575
श्री के.एल.भगोरा सहायक जिला आबकारी अधिकारी 7477022318
श्री टी.आर.वर्मा उप-निरीक्षक 7869147781

 

जिले में विभाग का दायित्व –

जिले में संचालित सभी सी.एल / एफ.एल / भांग शॉप और अन्य लाइसेंस की निर्धारित लाइसेंस फीस का संग्रह सुनिश्चित करना। जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए भी काम करना एवं कार्यकारी कर्मचारियों का नियम के अनुसार कार्रवाई करना ।

आबकारी विभाग की विभागीय वेबसाइट – www.mpexcise.org

फोटो गैलरी