बंद करे

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

रूपरेखा

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंखयक संचालनालय के उद्‌देश्य :-

  1. पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंखयक कल्याण के हित में बनाये गये उपबन्धों तथा उन्हें उपलब्ध सुविधाओं के संदर्भ में उनके अधिकारों को संरक्षण प्रदान करना।
  2. पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंखयकों के कल्याण और विकास के लिये आयोजना और नीतियां तैयार करना।
  3. पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंखयक वर्ग के व्यक्तियों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने की दृष्टि से विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक तथा आर्थिक विकास के कार्यक्रय तैयार करना।

विभाग की प्राथमिकताऐं :-

  1. पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंखयक कल्याण वर्ग के लोगो को समाज की मुखय धारा से जोड़ने की दिशा में प्रभावी उपाय करना।
  2. पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंखयको के शैक्षणिक, सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिये विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन।
  3. पिछड़े पन का अहसास समाप्त कराने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये स्वेच्छिक नवोत्थान की योजना का क्रियान्वयन।
  4. पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया का सरलीकरण ।
  5. परम्परागत तकनीकी एवं औद्योगिक क्षेत्र में शिक्षा हेतु डिप्लोमा , डिग्री का प्रावधान कर इन उपाधियों को हर क्षेत्रमें मान्यता देना।
  6. सामाजिक पिछड़े पन को दूर करने के लिये प्रत्येक क्षेत्र में विशेष प्राथमिकता प्रदान करना।
  7. आर्थिक रुप से कमजोर पिछड़े वर्ग के लोगो की कन्याओं के लिये जिला स्तर पर छात्रावास का निर्माण तथा उच्च शिक्षा के लिये विद्यार्थियों को शिक्षण सुविधायें एवं छात्रवृत्ति प्रदान करना।
  8. मस्जिद, दरगाहों एवं गुरूद्वारा इत्यादि भूमि/भवनों का सर्वेक्षण कर अवैध कब्जों को हटाना।
  9. वक्फ संपत्तियों का उपयोग अल्पसंखयकों के हित में करना।
अधिकारियों  का विवरण
नाम पदनाम संपर्क कार्यस्थल
श्रीमती सफलता दुबे सहायक निदेशक 8770696679 पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दतिया
श्री अरविन्द कुमार निरीक्षक 8109631152 पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दतिया
श्री के.के.कौशिक सहायक ग्रेड -3 8982466765 पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दतिया

ईमेल-आई डी – adbmwdat@mp.gov.in

संपर्क – 07522-235390

कार्यालय पता – एस.पी. बंगले के पास सिविल लाईन दतिया (म.प्र.)

विभागीय वेबसाइट http://bcwelfare.mp.nic.in/